प्रियंका के रोड शो में हरदा का दिखा जलवा, ऐसी नजदीकी हर किसी को नसीब कहां? - राहुल गांधी
प्रियंका नहीं ये आंधी है, दूसरी इंदिरा गांधी है... इस चुनावी स्लोगन के साथ आज लखनऊ से कांग्रेस की नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी ने रोड शो कर चुनावी समर में बिगुल फूंक दिया है. जहां प्रियंका संग भाई राहुल पूरे जोश में नजर आए वहीं उनके साथ उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत उर्फ हरदा भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे. हम खुद से क्या करें अपने कद का बखान, जब उठेंगे ज़मीं से तो ज़माना देखेगा.. जीहां, यहां बात हरीश रावत की हो रही है. जिन्हें प्रदेश की सियासत से तो दूर रखा गया है लेकिन हाई कमान से इतनी नजदीकी उनके विरोधियों को बैचेन ज़रूर कर सकती है.
Last Updated : Feb 12, 2019, 12:26 PM IST