टीम घुघुती जागर के गीत सुने क्या आपने?, देखिए ये VIDEO - Uttarakhand Folk Art News
उत्तराखंड अपनी लोककला, लोक संस्कृति और लोक विधाओं के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. कुमाऊं के ऐसे कई लोक गीत हैं जो अब धीरे-धीरे युवा पीढ़ी भूल रही है. पारंपरिक गीत संगीत को छोड़ अब युवा पीढ़ी नए प्रचलन के गीत-संगीत की ओर आकर्षित हो रही है. हल्द्वानी की घुघुती जागर टीम उत्तराखंड (Team Ghughuti Jagar) के पारंपरिक लोकगीतों को संजोने का काम कर रही है. इन्हीं गीतों में कुमाऊं के प्रचलित लोकगीत भगनौल, जागर, न्यौली, छपेली गीत सहित अन्य पारंपरिक गीतों को बचाने का काम कर रही है.