हरिद्वार जिला कारागार में मनाया गया गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व, देखें वीडियो - guru nanak jayanti
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हर साल गुरु नानक देव (Guru Nanak Dev Jayanti) का प्रकाशोत्सव मनाया जाता है. हरिद्वार जिला कारगार (Haridwar District Jail) में भी सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव का प्रकाश धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर जिला कारागार में निर्मल अखाड़े के तत्वाधान में प्रभात फेरी निकाली गई. जिसके बाद सुखमनी साहिब का पाठ के साथ कीर्तन किया गया. शाम के समय सभी कैदियों को गुरु नानक जी का प्रसाद लंगर के रूप में दिया जाएगा. इस पर्व को मनाने का मुख्य उद्देश्य सर्वधर्म समभाव कैदियों में विकसित करना है. इस तरह के आयोजनों से जेल में बंद कैदियों का मानसिक तनाव भी दूर होता है.