VIDEO: श्रीनगर के इस मोहल्ले में गुलदार कर रहा चहलकदमी, रहे सावधान - guldar terror in srinagar
श्रीनगर के घसियामहादेव मोहल्ले में गुलदार की चहलकदमी कैमरे में कैद हुई है. इस इलाके में पहले भी गुलदार की सक्रियता रही है. यहां लोगों के पालतू जानवरों पर गुलदार ने कई बार हमला किया है. इस बार वाहन सवार कुछ लोगों ने एनएच-58 पर अपने मोबाइल में गुलदार की हरकतों को रिकॉर्ड किया है. आप भी देखिए किस तरह गुलदार भीड़भाड़ वाले इलाके में बेखौफ होकर घूम रहा है.