लॉकडाउन में छूट के बाद छोटे व्यापारियों के कितने सुधरे हालात, देखें ग्राउंड रिपोर्ट - relief to small traders from relaxation in lockdown
देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना से देश की जनता को बचाने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो गई है. लॉकडाउन के दौरान देश के छोटे व्यापारियों की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 3.0 के शुरुआती दौर में ही राहत दे दी थी. जिसके लिए 4 मई से प्रदेश के सभी छोटे व्यापारियों को अपनी दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी. जिसके बाद से धीरे-धीरे छोटे व्यापारियों की आर्थिक स्थिति सुधरने लगी है. ऐसे में सरकार द्वारा दी गई इस छूट से रेड़ी-पटरी और सड़क किनारे दुकान वालों की क्या है स्थिति, क्या वास्तव में लॉकडाउन में मिली छूट के के बाद इनकी आर्थिकी पर फर्क पड़ा है या नहीं? देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट...