इन्वेस्टर समिट के निवेशकों को लुभाएगी धामी सरकार, चमकाएगी कारोबार - CM Dhami will have confidence in business
तीन साल पहले तत्कालीन त्रिवेंद्र रावत की सरकार में जो इन्वेस्टर्स समिट हुई थी उसका राज्य को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाया था. अब चुनाव नजदीक हैं. सरकार के पास समय कम है. मुख्यमंत्री धामी इन्वेस्टर्स को फिर से लुभाकर उत्तराखंड में निवेश कराने को उत्सुक हैं. मुख्यमंत्री को उम्मीद है कि अगले दो से तीन महीने में इन्वेस्टर्स उत्तराखंड में तगड़ा निवेश करेंगे.