नहीं देखा होगा गोरख्या उडियार गुफा, ऐसा है नजारा - डुंगरी गांव
दुनियाभर में कई दार्शनिक स्थल हैं. जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इनमें कई गुफाएं भी मौजूद हैं. ऐसे ही आज हम आपको एक ऐसी प्रागैतिहासिक काल की एक गुफा से रूबरू कराने जा रहे हैं. जो चमोली के गोपेश्वर से करीब 12 किलोमीटर दूर डूंगरी गांव के पास मौजूद है. उत्तर भारत की पाषाण कालीन गोरख्या उडियार गुफा अलकनंदा नदी के तट से करीब 300 मीटर की खड़ी चट्टान के ऊपरी भाग में स्थित है. इस गुफा के चट्टानी भाग पर हिरण, शिकारी, बकरी और ऐसे ही अन्य जानवरों के चित्र लाल रंग से उकेरे गए