शारदीय नवरात्र: जयकारों और कलश यात्रा के साथ शुरू हुई दुर्गा पूजा, नौं दिनों तक रहेगा उत्सव
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम.....नवरात्र की नौ रातों में शक्ति की देवी मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की आराधना की जाती है. इन नवरात्रों में देवी के शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धदात्री रूपों को पूजा जाता है. देवभूमि उत्तराखंड में शारदीय नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में खूब धूम रही.