कुमाऊं में घुघुतिया त्योहार की धूम, पर्व की ये है रोचक कथा
प्रसिद्ध घुघुतिया त्योहार कुमाऊं के प्रसिद्ध त्योहारों में एक है. जिसे उत्तरायणी के मौके पर मनाया जाता है. गढ़वाल क्षेत्र में मकर संक्रांति को 'मकरैणी' के रूप में मनाते हैं. वहीं, कुमाऊं क्षेत्र में मकर संक्रांति को 'उत्तरैणी' या 'घुघतिया' त्योहार के रूप में मनाया जाता है.