चमोली में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटा, तीन लोग झुलसे - चमोली में तीन लोग झुलसे
चमोली जिले के जोशीमठ नगर क्षेत्र में रसोई गैस का सिलेंडर फटने से तीन लोग झुलस गए हैं. घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है. रवि ग्राम वॉर्ड में नेपाली मूल के कुछ लोग एक मकान में किराए पर रहते हैं. उसी में मंगलावर को ये हादसा हुआ था. गैस सिलेंडर फटने और आग लगने के पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.