2019 में पिता-पुत्र और शिष्य का त्रिकोण, जानें गढ़वाल लोकसभा सीट का पूरा गणित - हॉट सीट
देशभर में चुनावी चकल्लस के साथ चुनावी वादों और दावों का शोर है. राजनीतिक दल चुनाव की चुनौती से निपटने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. शह और मात के इस खेल में हर कोई अपनी-अपनी बाजीगरी दिखा कर बहुमत का ताज अपने सिर पर सजाना चाहता हैं. ऐसे में सत्ता, सियासत और सीटों के गुणा-भाग से लेकर चुनावी समीकरणों पर डालते हैं एक नजर, देखिए गढ़वाल लोकसभी सीट पर खास रिपोर्ट...
Last Updated : Apr 4, 2019, 8:00 PM IST