देखनी है 'जन्नत' तो चले आइए मसूरी, देखते ही बन रही 'पहाड़ों की रानी' की खूबसूरती - सैलानी बर्फबारी का जमकर लुत्फ
उत्तराखंड की पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. कुमाऊं और गढ़वाल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फबारी से नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है. चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. मसूरी पहुंचे सैलानी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. आसमान से गिरते बर्फ के फाहें देखकर उनका रोमांच दोगुना हो गया है. वहीं, बर्फबारी से तापमान लुढ़क गया है.
Last Updated : Feb 3, 2022, 6:06 PM IST