न्यू ईयर से पहले चमोली की वादियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ - औली में बर्फबारी
चमोली जिले में बर्फबारी के बाद अलग अलग हिस्सों से खूबसूरत तस्वीरें सामने आई है. ऐसा लग रहा है कि मानो प्रकृति ने सफेद चादर ओढ़ ली हो. जहां तक नजर जा रही है, वहां तक पूरी वादियां बर्फ से ढकी हुई है. बदरीनाथ धाम, औली, घाट के पर्यटक स्थल रामणी, देवाल क्षेत्र के लोहाजंग में जमकर हिमपात हुआ है. नए साल के आगाज से पूर्व हुई बर्फबारी से औली में पर्यटकों का जमावड़ा लगने लगा है. साथ ही जिले के अन्य पर्यटक स्थलों में भी सैलानियों का हुजूम उमड़ रहा है. बर्फबारी के बाद जहां ठंड में इजाफा हुआ है तो वहीं बर्फबारी के बाद पर्यटकों की आमद बढ़ने से स्थानीय कारोबारियों के चहरे खिले हुए हैं. उधर, पर्यटक भी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.