आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ गुलदार का चौथा शावक, लोगों ने ली राहत की सांस - fourth leopard cubs imprisoned in cage
ऋषिकेश के श्यामपुर के खदरी क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने गुलजार के चौथे शावक को भी वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर लिया है. वनकर्मी शावक को रेंज कार्यालय ले आए हैं. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे जंगल में छोड़ा जाएगा. बता दें कि बीते एक साल से श्यामपुर खदरी के क्षेत्र में मादा गुलदार के साथ शावकों का आतंक बना हुआ था. कई बार गुलदार ने रिहायसी इलाके में आकर लोगों पर हमला करने की कोशिश भी की थी. वन विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिजरा लगाया, जहां एक के बाद एक गुलदार पिजरे में कैद होते गए. आज तड़के गुलदार का चौथा शावक भी पिंजरे में कैद हो गया. वहीं, गुलदार के पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.
Last Updated : Dec 17, 2021, 12:00 PM IST