कांग्रेस आपस में लड़कर हारेगी, आप के झांसे में नहीं आएंगे लोग, सुनिए TSR के बोल - Five presidents will defeat Congress
कांग्रेस के पांच अध्यक्ष के फॉर्मूले की राजनीतिक हलकों में हंसी उड़ाई जा रही है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस पर सवाल पूछने पर मुस्कुराने लगे. त्रिवेंद्र ने कहा कि पहले कांग्रेस के दो नेता लड़ते थे. अब पांच भिड़ेंगे और बीजेपी मैदान मार लेगी. त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखंड के लोग आप के झांसे में भी नहीं आने वाले.