चुनाव से पहले प्रदेश में तीसरी कमिश्नरी पर मचा 'घमासान' - gairsain Third commissioner in Uttarakhand
देहरादून: भराड़ीसैंण विधानभा से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने गैरसैंण को तीसरी कमीश्नरी बनाने की घोषणा करते हुए विधानसभा चुनाव से पहले अपना मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है. अब इस मामले पर सियासी गलियारों में शोर मचा हुआ है. वहीं, लोगों में भी इसे लेकर अलग-अलग राय है. तीसरी कमिश्नरी पर सत्ता और विपक्ष दोनों ही अपने राजनीतिक आईने के हिसाब से सोच रहे हैं. गैरसैंण कमीश्नरी से पहले उत्तराखंड में दो कमिश्नरी मौजूद हैं. आइये एक नजर डालते हैं इनके इतिहास पर...