धधक रहे रुद्रप्रयाग के जंगल, कलक्ट्रेट भवन तक पहुंची लपटें
उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग दिनों-दिन भड़कती जा रही है. चारों ओर धुंध ही धुंध है. रुद्रप्रयाग के जखोली, अगस्त्यमुनि व ऊखीमठ विकासखंड के जंगलों में लगी आग ग्रामीणों की दहलीज से शहरी इलाकों तक पहुंच गई है. कलक्ट्रेट भवन, पुलिस अधीक्षक आवास के साथ ही आसपास बने आवासीय भवन तक भी ये आग की लपटें पहुंच गई हैं. बावजूद वन महकमा कोई कदम नहीं उठा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को सूचना देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिले की कई हेक्टेयर वन संपदा राख हो चुकी है, जबकि जंगली जानवरों के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.