टनकपुर में मछली तालाब में आ धमका मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू - टनकपुर में मगरमच्छ का रेस्क्यू
चंपावत के टनकपुर स्थित गैंडाखाली गांव के मछली तालाब में अचानक एक मगरमच्छ आ गया. बताया जा रहा है कि मगरमच्छ शारदा नदी से बहकर आ गया था, जो पिछले कुछ दिनों से धूप सेकने के लिए मछली तालाब के बाहर आ जाता था. मगरमच्छ के कारण इलाके के लोग काफी खौफजदा थे. ग्रामीणों की जानकारी पर शारदा वन रेंज की टीम मौके पहुंची और मगरमच्छ का रेस्क्यू किया.