हरिद्वार में तीन जगह मिले सांप, ऐसे हुए रेस्क्यू - हरिद्वार वन विभाग
हरिद्वार के रिहाइशी इलाकों में जंगली जानवरों के साथ अब रेंगने वाले जीव भी लगातार मिल रहे हैं. जहां भूपतवाला में एक मकान में किंग कोबरा मिला है. वहीं, भेल क्षेत्र के सेक्टर-3 से रेड स्नेक प्रजाति के सांपों का जोड़ा मिला है. उधर, गणपति धाम में भी एक पानी वाला सांप मिला है. तीनों जगह पर सांपों के मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी. वन विभाग की क्यूआरटी टीम ने सांपों का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है.