पहाड़ी नौना लाया सात समंदर पार से दुल्हन, गढ़वाली रीति रिवाज से की शादी - उत्तरकाशी में विदेशी महिला शादी
रविवार को बैशाखी पर्व के मौके पर रूस की रहने वाली एलेना काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचीं और ज्ञानशू के रहने वाले प्रभात बिष्ट के साथ गढ़वाली रीति रिवाज के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं. इस दौरान एलेना के माता-पिता एवजीनि वेलचावर और वीरा वेलचावर ने गढ़वाली रीति रिवाज के साथ अपनी बेटी का कन्यादान किया.
Last Updated : Apr 15, 2019, 9:46 PM IST