प्रदेश में कोरोनाकाल में फूल का कारोबार तबाह
कोरोना और लॉकडाउन ने देश के फूल उद्योग को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है. मदद के अभाव और लॉकडाउन के चलते फूल उद्योग लगभग बर्बाद हो चुका है. कोरोना के असर से फूलों के कारोबार, मांग और उससे जुड़े लोगों पर असर पड़ रहा है. सिर्फ बड़े कारोबारी ही नहीं किसान और मंदिरों पर फूल बेचने वाले भी परेशान हैं.