प्रदेश में कोरोनाकाल में फूल का कारोबार तबाह - Flower business ruined because of corona virus
कोरोना और लॉकडाउन ने देश के फूल उद्योग को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है. मदद के अभाव और लॉकडाउन के चलते फूल उद्योग लगभग बर्बाद हो चुका है. कोरोना के असर से फूलों के कारोबार, मांग और उससे जुड़े लोगों पर असर पड़ रहा है. सिर्फ बड़े कारोबारी ही नहीं किसान और मंदिरों पर फूल बेचने वाले भी परेशान हैं.