भारतीय संविधान का देहरादून से है खास नाता, यहां रखी है पहली प्रिटेंड कॉपी - Dehradun Survey of India
देश के संविधान से जुड़ी कई बातें आपने सुनी और पढ़ी होंगी, मगर क्या आप जानते हैं कि देश जिस संविधान पर चल रहा है उसकी प्रतियां कहां छापी गई थी? कहां आज भी संविधान की पहली कॉपी धरोहर के रूप में संजोकर रखी गई है? अगर, नहीं तो हमारी ये रिपोर्ट आपको न केवल संविधान की पहली प्रति से रूबरू कराएगी बल्कि इसके इतिहास और मौजूदा संरक्षण से जुड़ी हर एक छोटी बड़ी जानकारी भी देगी. भारत के संविधान की मूल प्रति को देहरादून के सर्वे ऑफ इंडिया में हाथों से लिखा गया. संविधान को दिल्ली के रहने वाले प्रेम बिहारी नारायण ने इसे इटैलिक स्टाइल में लिखा. जिसके बाद सर्वे ऑफ इंडिया में ही संविधान के हर पन्ने को टेलीग्राफ कर फोटो लिथोग्राफिक तकनीक के माध्यम से प्रकाशित किया गया था, जो कि आज भी यहां मौजूद है.