पहली बरसी पर शहीद विभूति ढौंडियाल को याद कर आंखें नम, सेना ज्वाइन करेंगी पत्नी नितिका - indian army
पुलवामा अटैक का बदला लेते हुए शहीद हुए राजधानी दून निवासी मेजर विभूति ढौंडियाल की आज पहली पुण्यतिथि है. ऐसे में उत्तराखंड के साथ पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. उनके बिना परिवार का ये साल किन कठिनाइयों से गुजरा होगा इस बात को शब्दों में बयां करना संभव नहीं है, लेकिन उनकी पत्नी नितिका अपने पति के जज्बे से प्रेरित होकर सेना में भर्ती होने वाली हैं.