'फूलमाला' के पैरों में हुआ संक्रमण, अधिकारियों के फूले हाथ-पांव -
वन प्रभाग रामनगर के सुपुर्द किये गये हाथियों में से एक और हथिनी के पैरों में संक्रमण हो गया है. इससे पहले भी यहां लक्ष्मी नाम की हथिनी के पैरों में संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. अब यही समस्या फूलमाला नाम की हथिनी के पैरों में भी शुरू हो गई है. जिसके बाद से रामनगर वन प्रभाग के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं.