देवभूमि में फरवरी रहा फेस्टिवल के नाम, दुनियाभर से आए पर्यटकों को मिला रोमांच - टिहरी झील महोत्सव
देवभूमि में फरवरी का महीना फेस्टिवल्स के नाम रहा. उत्तराखंड की धरती पर इस माह हुए कई इंटरनेशनल लेवल के फेस्टिवल ने न केवल दुनिया का ध्यान देवभूमि की तरफ खींचा, बल्कि टूरिज्म सेक्टर को भी बूम दिया. पाटा महोत्सव ने जहां ऋषिकेश को एशिया में एडवेंचर टूरिज्म की कैपिटल के रूप में स्थापित किया, वहीं गंगा क्याक फेस्टिवल ने देवप्रयाग को साहसिक खेलों के बेहतरीन डेस्टिनेशन का दर्जा दिलाया. वहीं, एक समय विस्थापन की पीड़ा झेल चुके टिहरी के लोगों को दुनिया से जोड़ने टिहरी लेक फेस्टिवल ने भी उत्तराखंड को एक नई पहचान दिलाने का काम किया. साथ ही बर्फिली ढलानों ने दुनिया में फेमस जोशीमठ के औली में भी मंगलवार से इंटरनेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप ने भी सभी को रोमांचित कर दिया.