ट्रैक्टर के नीचे मगरमच्छ देख किसान के छूटे पसीने, भागकर बचाई जान - मगरमच्छ वायरल वीडियो
लक्सर के मलकपुर गांव में एक किसान की हालत उस समय पतली हो गई, जब उसने ट्रैक्टर से नीचे से गुजरते हुए मगरमच्छ को देखा. ट्रैक्टर के नीचे मगरमच्छ को देखकर किसान के पसीने छूट गए. किसान डर के मारे ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. हालांकि मगरमच्छ ट्रैक्टर के नीचे से निकलकर आगे रजवाहे में चला गया. ग्रामीणों ने वन विभाग को मगरमच्छ की सूचना दे दी है. वन विभाग की टीम मगरमच्छ की तलाश में जुटी हुई है.