आप भी खाना चाहते हैं 'धोनी' की शादी में परोसी गई फ्रूट चाट, देखिए ये VIDEO - Taste of Uttarakhand
खान-पान के लिए देहरादून शहर अलग ही पहचान रखता है. यहां एक दिल्ली फ्रूट चाट कॉर्नर है, जहां फिटनेस फ्रीक आकर फलों का स्वाद भी लेते हैं और अपनी सेहत भी बनाते हैं. इनकी फ्रूट चाट इतनी मशहूर है कि महेंद्र सिंह धोनी की शादी में इनका स्पेशल काउंटर लगा था. माही की शादी में बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम ने दिल्ली फ्रूट चाट का स्वाद चखा था तो सुरेश रैना और आरपी सिंह जैसे क्रिकेटर भी इनकी चाट की तारीफ करे बिना नहीं रह सके थे. देखिए ये वीडियो कैसे बनती है यहां फ्रूट चाट.