इन परिवारों के खून में है देशप्रेम, पीढ़ी-दर-पीढ़ी निभा रहे परंपरा - IMA पासिंग आउट परेड लेटेस्ट
देश की सेवा सरहद पर जाकर करने का मौका हर किसी को नहीं मिलता. लेकिन कई परिवार ऐसे हैं जो इस गौरवशाली मौके को परंपरा के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं. भारतीय सैन्य अकादमी में कई ऐसे जेंटलमैन कैडेट्स हैं जो अपनी पीढ़ियों की पंरपरा को निभाते हुए भारतीय सेना का हिस्सा बनने जा रहे हैं.इन सभी परिवारों और जेंटलमैन कैडेट्स के लिए ये पल बेहद ही खास है. देश प्रेम के जोश और जज्बे के साथ ये जेंटलमैन कैडेट्स लगतार अपनी गौरवशाली परंपरा को बरकरार रखे हुए हैं. ऐसे ही कुछ जेंटलमैन कैडेट्स और जोशीले परिवारों से आज हम आपको रू-ब-रू करवाने जा रहे हैं, जो लगातार देश सेवा में लगे हैं.