CM से बेबाक-बात: उत्तराखंड बनेगा बड़ा फिल्म डेस्टिनेशन, बच्चन-शाहरुख को दिया है न्योता - देहरादून
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ईटीवी भारत से कई अहम मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. मुख्यमंत्री ने माना कि हर काम को 100 प्रतिशत करने की कोशिश पूरी होती है लेकिन परिस्थितियों के कारण कई दफा वो काम अधूरे रह जाते हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियां गिनाने के साथ ही सीएम ने माना कि प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति के कारण पहाड़ों पर हेल्थ बेनिफिट पूरी तरह नहीं पहुंच पाए हैं.