क्रिकेटर उन्मुक्त चंद की ETV भारत से खास बातचीत...
धुआंधार बल्लेबाज उन्मुक्त चंद इनदिनों हरिद्वार में हैं. उन्मुक्त के हरिद्वार दौरे के दौरान ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की. वहीं, उन्होंने उत्तराखंड के उभरते क्रिकेटर्स को कई सारे टिप्स भी दिए. पिथौरागढ़ से नाता रखने वाले उन्मुक्त की कप्तानी में साल 2012 में भारत अंडर-19 विश्व कप जीता था. उन्मुक्त मुंबई, दिल्ली, राजस्थान जैसी बड़ी टीमों के लिए आईपीएल (IPL) भी खेल चुके हैं.