आपके लिये-आपके साथ-हमेशा...SHE है तैयार - स्वाति लकड़ा
हैदराबाद: आपके लिये...आपके साथ...हमेशा...ये टैगलाइन है उस कैंपेन की जिसने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद को महिलाओं के लिये सुरक्षित बनाने का काम किया है. इस मुहिम का नाम है 'SHE'. आमतौर पर अंग्रेजी का ये शब्द महिलाओं को संबोधित करने के लिये इस्तेमाल होता है, लेकिन हैदराबाद में 'SHE' का मतलब है सुरक्षा. महिलाओं के लिये ये सुरक्षा घेरा तैयार किया है IPS स्वाति लकड़ा ने. उनसे खास बातचीत की ईटीवी भारत ने.