म्यूजिक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा से खास बातचीत - उत्तरकाशी में म्यूजिक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा
बॉलीवुड के मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा इन दिनों उत्तरकाशी में हैं. वे 10 अक्टूबर से गंगोत्री धाम से गंगा सागर तक अपनी 10 सदस्यीय टीम के साथ साइकिल यात्रा करेंगे. इस यात्रा के दौरान वे गंगा और उसके आसपास के परिवेश पर गीत और संगीत तैयार करेंगे. जिसे बाद में बड़े प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा. उनके इसी प्रोजेक्ट को लेकर ईटीवी भारत ने शांतनु मोइत्रा से खास बातचीत की. इसके अलावा उत्तराखंड के संगीत और यहां के सफर से बारे में भी उन्होंने खुलकर बात की.