रिटायर्ड फौजी ने बंजर खेतों को किया आबाद, ऑर्गेनिक खेती कर युवाओं के लिए पेश की मिसाल - उत्तराखंड न्यूज
कोरोना के इस संकट काल में जहां शहर, दुकान, बाजार सब बंद हैं, वहीं इस बीच उत्तराखंड के पहाड़ों में एक फौजी ने इन दिनों पहाड़ों को आबाद करने की जंग छेड़ी हुई है. जहां आज के दौर में रिटायर्ड होने के बाद अधिकतर सर्विस क्लास लोग देहरादून, हल्द्वानी या अन्य शहरों की तरफ रुख करते है, वहीं इस फौजी ने गांव लौटकर ऑर्गनिक सब्जी की खेती कर एक बड़ी पहल शुरू की है. जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है. इतना ही नहीं लोग इनसे प्रेरणा लेकर ऑर्गेनिक खेती भी करने लगे हैं.