ऋषिगंगा के तेज बहाव से रैणी गांव के पास कटाव जारी, देखिए ये वीडियो - ऋषिगंगा के पास भू-कटाव
ऋषिगंगा में तेज बहाव के कारण रैणी गांव के पास कटाव जारी है. जिससे रैणी गांव के पास ऋषिगंगा नदी के ऊपर बने नीती-जोशीमठ को जोड़ने वाले वाले पुल के बहने का खतरा अधिक बढ़ गया है. रैणी के ग्रामीण भी बेहद डरे हुए हैं.