हिमालय की वादियों में सबसे बड़ी शादी पर बवाल, पर्यावरण को लेकर उठ रहे कई सवाल - उत्तराखंड न्यूज
देश के जाने-माने उद्योगपति गुप्ता बंधु के बेटों की शादी की चर्चा इस वक्त हर जगह है. 200 करोड़ रुपये खर्च कर उत्तराखंड के मिनी स्विट्जरलैंड में होने वाली इस रॉयल शादी में पांच करोड़ के फूल बरसाए जाएंगे. समारोह में आने वाले हर महमान के लिए दिल्ली मुंबई और चंडीगढ़ से सीधे चॉपर की भी व्यवस्था की गई है, जो गेस्ट को शादी में शामिल होने के लिए औली छोड़ेगी और समारोह सम्पन्न होने पर वापस लेकर आएगी.