अंग्रेज शिकारी जिसका नाम हिंदुस्तान में बना बड़ा 'ब्रांड', देखिए VIDEO - Resort in name of Corbett
विश्व प्रसिद्ध शिकारी जिम कॉर्बेट को इस दुनिया से गए 65 साल से अधिक हो गए हैं. इसके बावजूद उनके नाम का डंका अभी भी बज रहा है. एक ओर उनके नाम से बने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल लाखों पर्यटक आकर वन्य जीवों का दीदार करते हैं. इससे पार्क प्रशासन को करोड़ों की कमाई होती है. दूसरी ओर उनके नाम से कॉर्बेट के प्रवेश द्वार रामनगर शहर में लोगों का रोजगार चल रहा है.