अल्मोड़ा: यहां बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का संदेश दे रहा लंकापति रावण - अल्मोड़ा में दशहरा
अल्मोड़ा जिले में इस बार दशहरे के पर्व पर जिला प्रशासन द्वारा एक अनोखी पहल देखी गई. जिला प्रशासन की ओर से अल्मोड़ा में पहली बार महिरावण नाम का एक पुतला बनाया गया है. जिसके जरिए समाज में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जा रहा है. जिसके लिए इस पुतले को शहर के पूरे बाजार में घुमाया जा रहा है. जिसमें प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी गाजे-बाजे के साथ झूमते नजर आए.