अनलॉक-5 में पटरी पर लौट रही 'जिंदगी' - uttarakhand roadways open inter state bus
देहरादून: कोरोना के चलते लागू हुए लॉकडाउन से जिंदगी सहमी थी, भय से ठहरी भी थी. लेकिन, अनलॉक के बाद धीरे-धीरे लोगों ने डर को जीत लिया. वक्त के साथ लोगों ने एहतियात बरता और जिंदगी फिर पटरी लौटी है. राजधानी देहरादून के हिल डिपो में करीब छह महीने बाद बसों का संचालन शुरू हुआ तो परिसर की पुरानी रौनक लौट आई है. कोविड महामारी से लॉकडाउन के कारण प्रदेश को आर्थिक मंदी का झटका लगा भी लगा है. लेकिन, अनलॉक-5 के प्रक्रिया के तहत अब उत्तराखंड विकास के रास्ते पर सरपट दौड़ रहा है.