कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां
हरिद्वार: हरिद्वार महाकुंभ धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक मेले में करोड़ों श्रद्धालु पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाने हरिद्वार पहुंचते हैं. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से परिस्थितियां बदली-बदली नजर आ रही हैं. हालांकि, महाकुंभ 2021 को लेकर उत्तराखंड सरकार की तैयारियां तेज गति से चल रही हैं. हरिद्वार में कुंभ का आयोजन तभी होता है, जब मेष राशि में सूर्य और कुंभ राशि में बृहस्पति का आगमन होता है लेकिन, इस बार कोरोना वायरस ने धार्मिक आयोजनों के रंग को फीका कर दिया है. कोरोना वायरस के कारण जगन्नाथ यात्रा सहित अन्य धार्मिक आयोजन के रद्द होने के कारण हरिद्वार कुंभ पर भी संकट के बादल छा रहे हैं.