रोंगटे खड़े कर देंगी हाईवे पर लैंडस्लाइड की ये तस्वीरें - पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा धड़ाम से सड़क पर आ गिरा
उत्तराखंड में लगातार हो रहे लैंडस्लाइड प्रदेश के लिए नासूर बनते जा रहे हैं. श्रीनगर में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने के चलते तीन धारा के पास वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. इसी दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा धड़ाम से सड़क पर आ गिरा. इस दृश्य को राहगीरों ने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इन दिनों पहाड़ों का सफर खतरे से खाली नहीं है. क्योंकि आए दिन श्रीनगर से ऋषिकेश तक आधा दर्जन ऐसे भूस्खलन जोन बन गए हैं. जहां कभी भी लैंडस्लाइड की घटनाएं हो सकती है.