सूर्यधार बांध से CM की विधानसभा में आएगी विकास की बयार - Doiwala Assembly
देहरादून के चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में 50 करोड़ 24 लाख की लागत से सूर्यधार बांध का निर्माण किया जा रहा है. बांध का निर्माण कार्य आखिरी चरण में चल रहा है. बांध के बनने के बाद इसके आस-पास मौजूद पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र का कायापलट होने की उम्मीद जताई जा रही है. ईटीवी भारत की टीम बांध निर्माण कार्य पर पहुंची और निर्माण कार्य का जायजा लिया.