गजब! बंद हो चुकी पेंशन के बारे में पूछने पहुंचा दिव्यांग तो पता चला वो मर चुका है - रतन सिंह मृत घोषित
उत्तरकाशी जिले में समाज कल्याण विभाग का नया कारनामा सामने आया है. सीमांत मोरी ब्लॉक के साटूडी गांव के दिव्यांग रतन सिंह के साथ समाज कल्याण विभाग ने घिनौना मजाक किया है. दिव्यांग रतन सिंह जब विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग कार्यालय पहुंचे तो उन्हें पता चला कि मार्च 2018 में वे मृत घोषित कर दिए गए हैं.