18 साल बाद निकली भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा, देखें वीडियो - भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा
18 सालों बाद पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा आयोजित की गई. गुरुवार को ये यात्रा ऊखीमठ के पंचगाई से विदा होकर मदमहेश्वर घाटी के फापंज गांव पहुंची. दिवारा यात्रा ने फापंज गांव का नगर भ्रमण कर श्रद्धालुओं की कुशलक्षेम पूछी. इस दौरान सभी ग्रामीण आस्था के रंग में रंगे नजर आये. गांव आगमन पर ग्रामीणों ने परम्परा अनुसार भगवान तुंगनाथ का स्वागत सत्कार किया.