ढाबों से नहीं उठ रहा अंगीठी का धुंआ, संचालकों की बढ़ी परेशानियां - ffect of lockdown on dhaba operators
वैश्विक महामारी कोरोना और लॉकडाउन का असर समाज के हर तबके पर पड़ रहा है. सड़क किनारे ढाबा चलाने वाले भी इसकी मार से नहीं बचे हैं. आम तौर पर यात्रियों, गाड़ी और ट्रक चालकों-परिचालकों से गुजलार रहने वाले ढाबों पर इन दिन खामोशी छाई हुई है. लॉकडाउन के बाद से ही इन ढाबा संचालकों पर ऐसी मार पड़ी कि अब इनकी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जिसके कारण राज्य के ढाबा संचालक मदद के लिए राज्य सरकार से गुहार लगा रहे हैं.