98 साल से लगातार इस मंदिर में जल रही दिव्य ज्योति, दर्शन करने से पूरी हो जाती है हर मनोकामना - डाट काली मंदिर देहरादून
देवभूमि उत्तराखंड में चार धाम के साथ हिंदू देवी-देवताओं के कई प्रसिद्ध मंदिर और सिद्ध पीठ भी मौजूद हैं. एक प्रसिद्ध सिद्धपीठ राजधानी देहरादून में भी स्थित है. यहां पर श्रद्धालुओं की आस्था 1804 से भी पहले से जुड़ी हुई है. माता डाट काली का पौराणिक सिद्ध मंदिर पीठ मां काली को समर्पित माना जाता है. नवरात्रि पर्व के मौके पर इनदिनों श्रद्धालु देहरादून-दिल्ली रोड पर स्थित प्रसिद्ध डाट काली सिद्धपीठ मंदिर में पहुंच रहे हैं. मां डाट काली को भगवान शिव की पत्नी देवी सती का अंश भी माना जाता है.