अस्पतालों में स्टाफ नर्सों की कमी, आखिर कैसे जीतेंगे जंग? - दवा-सुई से लेकर 24 घंटे स्वास्थ्य पर नजर
देहरादून: देश-दुनिया में कोरोना वायरस का कहर काम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में कोरोना काल में डॉक्टरों और नर्स की भूमिका बेहद अहम हो गई है. अस्पतालों में अपनी जान पर खेलकर नर्स और अन्य स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रही हैं. अस्पताल में नर्स ही मरीजों की सेवा करती है, दवा-सुई से लेकर 24 घंटे स्वास्थ्य पर नजर रखती है. लेकिन इन सबके बीच देहरादून के अस्पतालों में मानक से कम नर्सें तैनात हैं.