अब तो इनकी सुध लो 'सरकार' - Dehradun's auto-rickshaw driver
आंखों में आंसू, चेहरे पर उदासी और मन में उमड़ते ढेरों सवाल, लॉकडाउन के दौर में उपजे मुश्किल हालातों ने राजधानी के ऑटो-रिक्शा चालकों को तोड़ कर रख दिया है, ऐसे में हताश, निराश और परेशान ऑटो-रिक्शा चालकों के सामने जिंदगी की गाड़ी खीचने का कोई और जरिया नहीं बचा है, हर बीतते दिन के साथ इनका सब्र, सहूलियतों और जरुरतों के आगे घुटने टेकने लगा है.