दीपावली पर जगमग हुआ केदार धाम, श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाई दिवाली - बाबा केदार
चारधाम में शुमार प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान पूरा केदार धाम रंग बिरंगी रोशनी से जगमग रहा. दिवाली के मौके पर बाबा केदार के मंदिर को फूलों और रंग बिरंगी लड़ियों से सजाया गया. कड़ाके की ठंड में भी हजारों श्रद्धालु बाबा केदार के प्रांगण में डटे रहे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केदारनाथ पहुंचेंगे. जहां वे करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी को देखने और दीपावली का पर्व मनाने हजारों की संख्या में भक्त केदारनाथ पहुंचे हुए हैं. वहीं, 6 नवंबर को प्रातः 8.30 बजे बाबा केदार के कपाट बंग होगे. केदार बाबा की पंच मुखी उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओमकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना होगी.