नैनीताल में फिर मंडराया खतरा, चाइना पीक दरकने से खौफजदा लोग - नैनीताल भूस्खलन
सरोवर नगरी में एक बार फिर खतरा मंडराने लगा है. यहां बलियानाला में हो रहे भूस्खलन के बाद चाइना पीक की पहाड़ी दरकने से नगर को नया खतरा पैदा हो गया है. इसी कड़ी में चाइना पीक की पहाड़ी का करीब 50 मीटर से ज्यादा का हिस्सा दरक गया. जिसमें मलबे के साथ दर्जनों पेड़ों भी धराशायी हो गए. पत्थर और मलबे के साथ पेड़ गिरने की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी. आवाज इतनी तेज थी कि लोग दहशत में आकर घरों से बाहर निकल गए.