उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

दून का ऐतिहासिक झंडा मेलाः सौ साल बाद जालंधर के हरजोत सिंह ने चढ़ाया 95 फीट ऊंचा दर्शनी गिलाफ

By

Published : Mar 25, 2019, 11:49 PM IST

देहरादून: राजधानी के दरबार साहिब का ऐतिहासिक झंडे मेले का आरोहण हो गया है. दरबार साहिब के सज्जादानशीन महंत देवेंद्र दास महाराज ने झंडे जी का आरोहण कि‍या. इस बार जालंधर के हरजोत सिंह ने लाखों संगतों की मौजूदगी में 95 फीट ऊंचे झंडे जी में दर्शनी गिलाफ चढ़ाया. अपनी अनोखी परंपराओं को समेटे हुए इस झंडे मेले में आस्था का जनसैलाब उमड़ा. वहीं, झंडा जी के आरोहण के दौरान लाखों लोग इसके साक्षी बने. बता दें कि श्री गुरू राम राय महाराज ने इस ऐतिहासिक मेले की शुरुआत की थी. माना जाता है कि झंडे जी मेला करीब 400 साल पुराना है. झंडे मेले में दर्शनी गिलाफ 100 साल बाद चढ़ाया जाता है. प्रेम, सद्भावना, भाईचारा, मानवता, श्रद्धा और आस्था को समेटे हुए ये ऐतिहासिक झंडा मेला एक महीने तक चलता है. वहीं, इस बार मेले में करीब 100 साल पहले पूरी हुई मुराद पर झंडे जी को दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का मौका जालंधर के हरजोत सिंह को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details